![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
आचार संहिता लागू होने के बाद कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग का अभियान शुरू कर दिया है। ...
बरेली :- आचार संहिता लागू होने के बाद कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग का अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार रात राजमार्ग से निकलने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान कार से 35 लाख रुपये की बरामदगी हुई थी। उडऩ दस्ता के मजिस्ट्रेट नितिन रस्तोगी ने कार युवकों से रकम के बारे में जानकारी की और दस्तावेज मांगे।
युवक दस्तावेज न दिखा सके तो रकम जब्त कर ली गई। जब्त रकम को कोषागार ने जमा करा दिया गया। बुधवार दिन में पहुंचे व्यापारी ने बताया कि रकम शराब व्यवसाई संजीव गुप्ता की है, जोकि शाहजहांपुर से रामपुर ले जाई जा रही थी। आयकर विभाग के सहायक आयुक्त डीआर लांबा ने यहां पहुंचकर जब्त की गई रकम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिसके पास रकम पकड़ी गई उससे पूछताछ की। गुरुवार को रकम के मालिक से पूछताछ की जाएगी।
फरीदपुर कस्बे के स्टेशन रोड तिराहे पर पुलिस बैरिकेडिंग लगा कर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी, क्योंकि गाड़ी कस्बे के अंदर से निकल रही थी इसलिए अभियान में पकड़ी गई। यदि गाड़ी फरीदपुर के बाईपास से होकर निकली होती तो शायद पकड़ में न आती। कप्तान ने फतेहगंज पूर्वी पुलिस को भी इस बाबत कसा कि जब रकम शाहजहांपुर से लाई जा रही थी तो फतेहगंज पूर्वी के चेकिंग पॉइंट पर क्यों नहीं पकड़ी गई। कोतवाल सतीश कुमार ने कहा कि आचार संहिता लगने पर लगातार चेकिंग अभियान चलेगा। ऐसे में व्यापारी रकम के साथ उपयुक्त दस्तावेज लेकर चलें।