RGA News
स्टेट बैंक में बिना एटीएम के कैश की होगी निकासी...
आजमगढ़ : स्टेट बैंक की मुख्य शाखा रैदोपुर से अब बिना एटीएम कैश की निकासी होगी। इसके लिए स्टेट बैंक ने योनो कैश के साथ कार्डलेस एटीएम निकासी की शुरुआत शुक्रवार को कर दी है। एसबीआइ भारत का पहला बैंक हैं जिसने योनो के द्वारा ओमनी चैनल बैंकिग और लाइफस्टाइल प्लेटफार्म को एकीकृत किया और देश भर में एटीएम कार्ड रहित निकासी के लिए योनो कैस लांच किया है।
लांच के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि योनो कैश का लांच एसबीआइ को उद्योग में इस सेवा की पेशकश करने वाला पहला बैंक है। इस सेवा के लिए सक्षम एटीएम को योनो कैश प्वाइंट कहा जाएगा। बैंक को उम्मीद है कि अपनी सुरक्षा तथा बिना कार्ड के नकदी निकासी की सुविधा के कारण ग्राहक योनो कैश का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ग्राहक योनो एप पर नकद निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं और लेन-देन के लिए छह अंकों का योनो कैशपिन सेट कर सकते हैं। उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से लेन-देन के लिए छह अंकों का रेफरेंस नंबर भी मिलेगा। नकद निकासी को अगले 30 मिनट के भीतर नजदीक के योनो कैश प्वाइंट पर पिन और प्राप्त रेफरेंस नंबर दोनों के साथ पूरा करना होगा।