![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट दुष्यंत सिंह की कार फीरोजाबाद के नगला खंगर के पास डिवाइडर से टकराई। गंभीर हालत में हॉस्पीटल में कराया गया भर्ती। ..
आगरा:-हादसों का एक्सप्रेस वे बनता जा रहा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे रविवार को फिर जानलेवा बना। इस बार इस सड़क पर हादसे के शिकार हुए चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट दुष्यंत सिंह। उनकी कार फीरोजाबाद के नगला खंगर के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सेक्टर मजिस्ट्रेट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
रविवार को गाजियाबाद से लखनऊ जा रहे गन्ना विकास निगम के सहारनपुर के अधिशाषी अभियंता और चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट दुष्यंत सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी पीपुल खंड गोमती नगर लखनऊ की कार इनोवा डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोर की थी कि कार आगे की ओर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा देख आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को ग्रामीणों की सहायता से कार से बाहर निकाला और अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया। फिलहाल उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है।