
RGA News
सौहार्द के त्योहार होली पर बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो चुके हैं। त्योहार पर जरूरत की चीजें खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है।...
बदायूं : आपसी सौहार्द के त्योहार होली पर बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो चुके हैं। त्योहार पर जरूरत की चीजें खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। इस वजह से बाजारों में जाम की स्थिति दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले तक बाजारों में जहां मंदी का माहौल था वहीं त्योहार करीब आते ही सभी बाजारों की ओर निकल पड़े। रविवार सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ भी कपड़ा बाजार से लेकर खाने-पीने की वस्तुओं वाले बाजार में जुटने लगी। भीड़ बढ़ने की वजह से घंटाघर से लेकर गांधी ग्राउंड तक का बाजार जाम से जूझने लगा। पुलिस प्रशासन के इंतजाम सही न होने की वजह से जाम में लोगों को जूझना पड़ा। बाजारों में आधुनिक पिचकारी और गुलाल बम युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं। इस बार चुनावी होली की वजह से भी युवाओं में काफी उत्साह है कि वह इस त्योहार को यादगार बनाएंगे। गली-मुहल्लों में हुड़दंग करने के लिए युवाओं का बाइकर्स गैंग भी तैयार हो रहा है। होली के दिन वह अपनी-अपनी बाइकों से किस तरह रंगों के जरिए हुड़दंग मचाएंगे इसकी तैयारी उन्होंने पूरी कर ली है।
जिले भर में चलाया मिलावटखोरी पर अभियान
होली का त्योहार करीब आने की वजह से खाद्य महकमा भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। रोजाना शहर से लेकर देहात तक अभियान चलाकर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। रविवार को भी खाद्य महकमे की टीम ने जिले में अभियान चलाते हुए तमाम दुकानों से खोवा और कचरी, पापड़ के सैंपल लिए। खाद्य महकमे की सख्ती को देखते हुए मिलावटखोरों के होश उड़ गए।