
RGA News मुंबई (ब्यूरो चीफ) के बी चौर
Mard Ko Dard Nahin Hota को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है। यह एक ऐसे युवक की कहानी है जो किसी भी तरह का दर्द महसूस नहीं कर सकता।..
मुंबई। सलमान ख़ान के साथ मैंने प्यार किया से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी इस 21 मार्च से बॉलीवुड पारी शुरू कर रहे हैं। अभिमन्यु की डेब्यू फ़िल्म मर्द को दर्द नहीं होता रिलीज़ हो रही है। अभिमन्यु का डेब्यू अक्षय कुमार के सामने हो रहा है, जिनकी केसरी भी होली पर रिलीज़ हो रही है। ऐसे में भाग्यश्री का भावुक होना लाज़िमी है।
भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ''पुरानी यादें कभी नहीं जातीं। आपने इतने सालों तक मुझे जो प्यार और स्नेह दिया है और अब मेरे बेटे पर भी वही प्यार बरसा रहे हैं, उसके लिए मैं शुक्रिया कहती हूं। मैं यह सोचकर सम्मानित और सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि इतने दिलों को छूने में कामयाब रही और आप मुझे अभी तक याद रखते हैं।''