
RGA News
होली त्योहार पर परिवहन निगम के अफसरों की लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ा।...
बदायूं : यात्रियों को सुविधा देने का दावा करने वाले परिवहन निगम ही यात्रियों की परेशानी का कारण बन गया। पुलिस लाइन चौराहे से डिपो चौराहे तक सड़क पर रोडवेज बसें खड़ी करने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां से गुजरने वाले वाहन हॉर्न ही बजाते रहे, लेकिन किसी भी रोडवेज बस चालक ने अपने बस सड़क से नहीं हटाई। वहीं यात्रियों ने घंटों तक बसों का इंतजार किया। काफी देर तब बस न मिलने पर डग्गामार वाहनों का सहारा लेकर गंतव्य स्थान तक पहुंचे।
निगम ने आय बढ़ाने के लिए चालक-परिचालकों के लिए प्रोत्साहन राशि योजना शुरू की है, इसके बाद भी यात्रियों को परेशानी हो रही है। घंटों बसों का इंतजार करने के बाद भी नहीं मिल रही। कोई बाहरी डिपो की बस चौराहे से गुजरी तो सड़क पर बदायूं डिपो की रोडवेज बसें खड़ी होने की वजह से दिक्कत हुई। चौराहे से बस न मिलने पर लोगों ने रेल से सफर किया तो कुछ पुलिस लाइन चौराहे पर जाकर प्राइवेट वाहनों का इंतजार करते रहे और अंत में वाहन के पीछे लटककर चले गए।