तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन, नारेबाजी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News जम्मू कश्मीर उधम सिंह नगर

 पौनी स्थानीय लोगों ने बुधवार को तत्काल तहसीलदार पौनी राजेश बडू के खिलाफ जोर...नी

: स्थानीय लोगों ने बुधवार को तत्काल तहसीलदार पौनी राजेश बडू के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की। उन पर पौनी में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए दी हुई फाइल गायब करने का आरोप लगाया। लोगों ने सुबह दस बजे के करीब मुख्य चौक पर खड़े

होकर तहसीलदार राजेश बडु के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद पूरे बाजार में रोष रैली निकाली। उसके बाद तहसील कार्यालय

पहुंचकर लोगों ने मौजूदा तहसीलदार पौनी लेखराज को फाइल जांच करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार से डीसी रियासी के मौके पर पहुंचकर उन्हें जबाव देने के बाद अपना प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही, जिसके बाद तहसीलदार ने डीसी से बात कर शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब लोगों को रियासी में बुलाकर मामले की बात करने के लिए समय मिलने की बात कही। डीसी से समय मिलने के बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया, लेकिन दुकानें पूरे दिन बंद रखी। इससे पहले लोगों का आरोप था कि पौनी के साथ लगते कोटा झाड से सटी सरकारी जमीन पर डिग्री कॉलेज खोलने के लिए फाइल तैयार की गई थी, लेकिन तत्काल तहसीलदार राजेश बडू ने फाइल गायब करने के बाद कस्बे के साथ लगते दोमेल क्षेत्र की फाइल को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया।

कैप्टन राम लाल, रंजीत सिंह, कमल किशोर, सुरेंद्र पाल सिंह, नायब सरपंच बलविद्र सिंह, संजय कुमार, दिदार सिंह, सूरज प्रकाश, विकास गंदोत्रा, विक्रांत शर्मा, अनुषक केसर, तिलक राज आदि का कहना है तहसीलदार पौनी लेखराज द्वारा पौनी तहसील से फाइल का डिसपेज नंबर लगाने के बाद फाइल डीसी कार्यालय भेजने की जानकारी दी है, लेकिन डीसी से बात करने पर उन्हें बताया गया है कि पौनी से एक ही फाइल उनके पास भेजी गई थी। उन्होंने कहा अगर तहसीलदार द्वारा उनकी फाइल उच्चाधिकारियों तक भेजी होती तो शायद कोटा झाड़ वाली जगह डिग्री कॉलेज खोलने के लिए चयनित हो जाती। फिलहाल, लोगों में तहसीलदार राजेश बडू के खिलाफ भारी रोष है। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होने पर अपना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है। बाक्स-0--

पल पल की नजर रखे थे तहसीलदार व एसएचओ

डिग्री कॉलेज की फाइल गायब होने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों पर तहसीलदार लेखराज और एसएचओ अजीत सिंह पूरी नजर रखे हुए थे। दोनों अधिकारी तहसील कार्यलय में बैठकर प्रदर्शन पर चर्चा कर रहे थे, लेकिन दोनों अधिकारियों के प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद बाजार में किसी तरह की कोई अन्य घटना नहीं हुई। वाहनों की आवाजाही को बंद नहीं होने दिया गया, जिससे शिवखोड़ी आने-जाने वाले यात्री वाहन बेफिक्र होकर आते जाते रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.