नगर निगम कार्यालय पहुंचा बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

बांग्लादेश से आए इंजीनियरों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सेक्टर-34 स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में सात सदस्य शामिल थे। इन सभी ने नगर निगम के कामकाज की विस्तृत जानकारी हासिल की।...

गुरुग्राम : बांग्लादेश से आए इंजीनियरों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सेक्टर-34 स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में सात सदस्य शामिल थे। इन सभी ने नगर निगम के कामकाज की विस्तृत जानकारी हासिल की। प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

प्रतिनिधिमंडल का नगर निगम कार्यालय में पहुंचने पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजे सिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगमायुक्त यशपाल यादव, एडिशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ व संयुक्त निगमायुक्त हरीओम अत्री ने स्वागत किया। बैठक में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता विकास मलिक ने एक प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल को नगर निगम की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन, कंपोस्टिग, सीएंडडी वेस्ट मैनेजमेंट, स्वीपिग, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, सीवरेज ट्रीटमेंट, सक्शन टैंकर मैनेजमेंट, स्ट्रॉम वाटर मैंनेजमेंट, सिटी बस सर्विस, ग्रीन कवर, बादशाहपुर ड्रेन और बंध सुंदरीकरण योजना आदि की जानकारी दी। बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल में अबु मोहम्मद शहरयार, सयैद अब्दुर रहीम, मोहसिन रजा, मोहम्मद महबूब आलम, मोहम्मद जकरिया, शांतनु घोष सागर व मोहम्मद अबु रेहान शामिल थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.