
आगरा समाचार सेवा
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सांसद चौधरी बाबूलाल ने एससी आयोग के अध्यक्ष व सांसद रामशंकर कठेरिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब तक तक दोनों के बीच शीतयुद्ध की खबरें थीं लेकिन अब मामला सार्वजनिक हो गया है। रविवार को प्रेसवार्ता कर चौधरी बाबूलाल ने सांसद कठेरिया पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही मेयर नवीन जैन पर भी निशाना साधा।
सांसद बाबूलाल का आरोप है कि रामशंकर कठेरिया उनके लोकसभा क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों का श्रेय ले रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने अलबतिया के पास एक सड़क पर अपनी नाम पट्टिका लगवा ली और हाल में सिविल एन्क्लेव की बाउंड्रीवाल के शिलान्यास का भी श्रेय ले लिया, जबकि कार्यक्रम फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में था। जानबूझकर उनकी उपेक्षा की गई।
सांसद बाबूलाल ने कहा कि एमजी रोड पर दीवानी न्यायालय के सामने स्थित टपकले हाउस की जमीन का विवाद का चल रहा है। आरोप लगाया कि इस जमीन से सांसद कठेरिया सीधे तौर पर जुड़े हैं। इस मामले में उनकी भूमिका की जांच कराई जाए तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि रामशंकर कठेरिया और मेयर नवीन जैन मिलकर भाजपा में दरार पैदा कर रहे हैं।