![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
रघुनाथपाली विधानसभा क्षेत्र के बाहागढ़ रेंगाली पात्र बस्ती बीजू बांध...
बंडामुंडा : रघुनाथपाली विधानसभा क्षेत्र के बाहागढ़, रेंगाली, पात्र बस्ती, बीजू बांध में समस्याओं का अंबार लगा है। इस विधानसभा क्षेत्र में बीजद से सुब्रत तरई दो बार विधायक चुने गए। इसके बावजूद विकास की कमी से आहत लोगों में नाराजगी है।
चुनाव संग्राम शुरू होते ही नेताओं ने अपने पुराने वादे दोहराने के लिए जनता के बीच जाने की तैयारी कर ली है। क्षेत्र के लोगों को मालूम है कि हर बार की तरह इस बार भी उम्मीदवार आश्वासन की घुट्टी पिलाकर संतुष्ट करने की कोशिश करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले विधानसभा चुनाव में तमाम नेता गांव में आकर क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल, सड़क, बिजली, पानी के साथ-साथ अन्य विकास कार्य करने के नाम पर वोट मांगा था, लेकिन चुनाव के बाद से पांच साल तक कोई गांव में झांकने तक नहीं आया। इस बार बस्ती के लोग उन्हें अच्छी सबक सिखाएंगे। उनका कहना है कि इन सभी बस्ती में 40 साल से विकास कार्य नहीं हुआ है जिससे लोग मौलिक सुविधाओं से वंचित हैं। बस्ती तक जाने के लिए कच्ची सड़क हैं। नाली नहीं बनने से पानी की निकासी नहीं हो पाती है। बिजली नहीं पहुंचने के कारण अब भी उन्हें अंधेरे में ही रहना पड़ता है। बस्ती में बच्चों के पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं है। अस्पताल नहीं होने से बीमारी के दौरान लोग 15 किलोमीटर दूर आरजीएच को जाते हैं।