![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बिहार: महागठबंधन के बाद आज NDA करेगा अपने सभी 40 उम्मीदवारों का ऐलान
RGA news
बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए काफी जद्दोजहद के बाद महागठबंधन ने अपनी सीटों और प्रथम चरण के उम्मीदवारों के नाम का एेलान कर दिया। आज एनडीए भी अपने प्रत्याशियों का एेलान करेगा।...
पटना महागठबंधन ने अपनी सीटों का एेलान कर दिया है और अब बारी एनडीए की है। आज पटना में भाजपा दफ्तर में सुबह 11 बजे एनडीए अपने सभी 40 उम्मीदवारों के नामों का एेलान करेगा।
इसकी घोषणा के दौरान जदयू, भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भूपेंद्र यादव और सुशील मोदी भी मौजूद होंगे। बता दें कि बिहार में जदयू, भाजपा और लोजपा तीनों पार्टियां मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं।
एनडीए ने पहले ही अपनी सीटों का एेलान कर दिया था जिसके तहत भाजपा और जदयू 17-17 और लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने शुक्रवार को यह संकेत दिया था कि शनिवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
केसी त्यागी ने कहा था कि हमारी लिस्ट तैयार है और हमारे उम्मीदवार भी तैयार हैं और बहुत ही जल्दी पटना में हमारी लिस्ट जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद आज प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग जाएगी।
बता दें, भाजपा अपने तीन लिस्ट में अपने 221 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन उन एक भी सूची में बिहार के उम्मीदवार शामिल नहीं थे। भाजपा की गुरुवार को 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने कहा था कि पार्टी ने बिहार के सभी 17 उम्मीदवारों के नामों को भी अंतिम रूप दे दिया है और सूची राज्य इकाई को भेज दी गई है, जिसकी घोषणा गठबंधन सहयोगियों के साथ की जायेगी।