पार्किंग के अधिक दाम और अवैध वसूली की शिकायत से हड़कंप

Praveen Upadhayay's picture

टनकपुर (चंपावत) समाचार सेवा

पूर्णागिरि मेले में अवैध वसूली के मामले की जांच के आदेश से मेला प्रशासन में खासा हड़कंप मचा है। रविवार को मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम अनिल चन्याल और जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी ने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अवैध वसूली की शिकायत के मामले में पूछताछ भी की।

उन्होंने पार्किंग ठेकेदार को नियमानुसार पार्किंग शुल्क वसूलने एवं अवैध वसूली पर कार्रवाई की हिदायत दी। इधर, अधिक पार्किंग शुल्क वसूली की जांच के लिए तहसीलदार पूनम पंत के नेतृत्व में टीम गठित की गई है, जबकि सीओ आरएस रौतेला ने पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को सोशल मीडिया में अवैध वसूली से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद डीएम डॉ. अहमद इकबाल ने मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम को जांच के आदेश दिए तो एसपी धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने भी सीओ आरएस रौतेला को जांच के आदेश जारी कर तीन दिन के अंदर जांच आख्या देने को कहा है। रविवार को एसडीएम चन्याल एवं जिपं अध्यक्ष अधिकारी ने बूम पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर पार्किंग ठेकेदार एवं श्रद्धालुओं से पूछताछ की।
मेला मजिस्ट्रेट के मुताबिक दस घंटे वाहन पार्किंग के लिए डेढ़ सौ रुपये एवं दस घंटे से ज्यादा समय के लिए अतिरिक्त शुल्क तय है, लेकिन ठेकेदार द्वारा यात्रियों से प्रवेश करते वक्त ही दस घंटे से अधिक पार्किंग की रसीद काटकर पचास रुपये अतिरिक्त वसूला जा रहा था। ठेकेदार को ऐसा न कर नियमानुसार पार्किंग शुल्क वसूलने की हिदायत दी गई है। इधर, सीओ रौतेला ने बताया कि ककरालीगेट में पुलिस कर्मियों द्वारा यात्रियों से अवैध वसूली के मामले की जांच की जा रही है। मंगलवार तक रिपोर्ट एसपी को सौंप दी जाएगी।
निगरानी के लिए दो होमगार्ड और एक पटवारी तैनात
अवैध वसूली की शिकायत के बाद हरकत में आए प्रशासन ने निगरानी के लिए दो होमगार्ड एवं एक पटवारी को पार्किंग बैरियर पर तैनात कर दिया है। मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम चन्याल ने बताया कि अब पार्किंग शुल्क की वसूली होमगार्ड और पटवारी की निगरानी में होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.