टोल टैक्स में वृद्धि कार से हाईवे पर सफर करना पढ़ेगा अब महंगा

Praveen Upadhayay's picture

बरेली न्यूज 

टोल प्लाजा पर शनिवार देर रात यानी बारह बजे से टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है. दरों में की गई बढ़ोत्तरी से खासकर वो लोग जो जिले के फतेहगंज पश्चिमी और दोहना टोल से रोजाना या आए दिन सफर करते हैं, उन पर ज्यादा असर पड़ेगा.

छोटे और बड़े वाहनों के हिसाब से टोल टैक्स एक तरफ जाने पर अधिकतम पांच रुपये, 24 घंटे के अंदर दो तरफा यात्रा के लिए अधिकतम पंद्रह रुपये बढ़ाए गए हैं.

इसके अलावा मासिक पास में भी अच्छी खासी बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं, यह परेशानी तब और बढ़ जाती है जब उन्हें टोल प्लाजा पर मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं दिखाई देती हैं.

50 यात्राओं के लिए है मासिक पास

आए दिन आने जाने वाले लोगों के लिए हाई-वे स्थित टोल प्लाजा पर मासिक पास बनाया जाता है. खास बात है कि इस मासिक पास से महीने भर में अधिकतम पचास बार ही यात्रा की जा सकती है. दोहना स्थित इस मासिक पास पर कार, जीप, वैन व अन्य हल्के चार पहिया वाहनों के लिए मासिक पास में 50 रुपये बढ़ाए गए हैं.

बड़े व ओवरलोड वाहनों के लिए अधिकतम 165 रुपये बढ़ाए गए हैं. इसके अलावा टोल प्लाजा से 20 किमी के अंदर आने वाले स्थानीय नॉन कॉमर्शियल वाहन का 280 रुपये का मासिक पास अब 290 रुपये में बनेगा.

सुविधाएंमतलब महज शौचालय

टोल प्लाजा पर राहगीर जो शुल्क देते हैं, उसके एवज में महज हाई-वे का उपयोग ही नहीं बल्कि कई सुविधाएं भी मिलती हैं. इसमें 24 घंटे एंबुलेंस, क्रेन, रूट पेट्रोलिंग के अलावा प्लाजा पर शौचालय, पेयजल और कैंटीन की सुविधा जरूरी है. फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल प्लाजा तीन साल में ये सुविधाएं नहीं दे पाया है. सुविधा के नाम पर महज शौचालय बना हुआ है.

वाहन सिंगिल डबल मासिक पास

कार व अन्य हल्के वाहन 85 125 2790

हल्के कॉमर्शियल वाहन 125 190 4185

बस या ट्रक (दो एक्सल) 250 375 8375

दो एक्सल से बड़े वाहन 405 610 13525

ओवरलोड बड़े वाहन 500 755 16750 फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर अब शुल्क

वाहन सिंगिल डबल मासिक पास

कार व अन्य हल्के वाहन 115 170 —

हल्के कॉमर्शियल वाहन 175 260 —

बस या ट्रक (दो एक्सल) 355 530 —

दो एक्सल से बड़े वाहन 540 810

— वर्जन

कैंटीन का निर्माण हो रहा है. जल्द ही इसे चालू करवा दिया जाएगा. टोल प्लाजा की ओर से एंबुलेंस, क्रेन, रूट पेट्रोलिंग की सुविधा 24 घटे रहती है.

– श्यामवीर सिंहमैनेजरफतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.