![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
नॉर्वे के समुद्र तट के पास खराब मौसम के चलते शनिवार को 1300 यात्रियों से भरा एक क्रूज फंस गया। यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं।...
ओस्लो, एएफपी : नॉर्वे के समुद्र तट के पास खराब मौसम के चलते शनिवार को यात्रियों से भरा एक क्रूज खतरे में फंस गया। क्रूज से मिले आपात संकेतों के बाद सक्रिय हुए नॉर्वे के बचाव दल ने 1,300 यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलिकॉप्टर लगाए हैं। खराब मौसम के चलते बचाव अभियान में बाधा आ रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक बड़ी संख्या में यात्री क्रूज से निकाले जा चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाइकिंग स्काई नाम के क्रूज शिप के इंजन में खराब मौसम के चलते शुक्रवार से मुश्किल आ रही थी। शनिवार को जब स्थिति में और गिरावट आई तो क्रूज चालक दल ने नजदीकी कंट्रोल रूम के लिए सहायता संदेश भेजा। इसके बाद सक्रिय हुए नॉर्वे के सरकारी तंत्र ने चार हेलीकॉप्टर लगाकर बचाव अभियान शुरू किया। देश के पुलिस प्रमुख टोर आंद्रे ने भरोसा दिया है कि समय रहते जहाज में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। जहाज जिस जगह फंसा है वहां पर जल सतह के नीचे ऊंची चट्टानें हैं, इसलिए वहां पर बचाव कार्य के लिए किसी जलयान को भेजना भी खतरनाक है। खराब मौसम और तेज हवा के चलते समुद्र में तेज लहरें उठ रही हैं,इसलिए बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। बचाव दल के प्रवक्ता के अनुसार क्रूज का एक इंजन ही काम कर रहा है। तट से दो किलोमीटर की दूरी पर जहाज ने लंगर डाल दिया है,वहां से वह आगे नहीं बढ़ पा रहा है।