
Rga news
ceasefire violation by Pakistan in Poonch sector. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया।...
श्रीनगर :- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रविवार को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हरि वाकर हो गया।
पाक सेना ने शनिवार को भी पुंछ के शाहपुर केरनी सेक्टर में गोलाबारी की थी। भारतीय सेना ने भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद पाक सेना ने गोलाबारी बंद कर दी।पाकिस्तान पिछले कई दिनों से नियंत्रण रेखा पर अखनूर से राजौरी-पुंछ तक गोलाबारी कर रहा है। वीरवार व शुक्रवार को पाक गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद और तीन घायल हो गए थे।
भारत ने भी जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारियों समेत 12 सैनिकों को मार गिराया था। बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और शनिवार शाम को पुंछ के शाहपुर केरनी सेक्टर में फिर गोले दागने शुरू कर दिए। पाक सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के साथ रिहायशी क्षेत्रों पर भी गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। पाक गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।