
Rga news
रविवार को भी एक बाघ बालू व बंदर के मिले थे शव प्रथम दृष्टया करंट लगने से मानी जा रही मौत। ...
चित्रकूट: -चित्रकूट में मानिकपुर स्थित रानीपुर वन्य जीव अभ्यारण्य में बरदहा नदी के पास सोमवार सुबह एक और बाघ का शव पड़ा मिला। इससे वन विभाग अफसरों में हड़कंप मच गया। लखनऊ चिडिय़ाघर की चार सदस्यीय टीम को मुख्य वन सरंक्षक ने मामला संज्ञान में लेकर भेजा है।
टीम दोपहर बाद तक चित्रकूट पहुंच जाएगी। उनकी देखरेख में सभी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद मौत की असली वजह पता चलेगी। फिलहाल करंट से मौत की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है। गौरतलब की रविवार को एक बाघ और भालू के साथ बंदर के शव मिल चुके हैं। वन विभाग के अफसरों ने डकैतों के द्वारा ये वारदातें करने की आशंका जताई है। फिलहाल अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मानिकपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मध्य प्रदेश वन विभाग की टीम भी सक्रिय
चित्रकूट के रानीपुर वन्य जीव अभ्यारण्य में बाघ ,भालू और बंदर की मौत पर मध्यप्रदेश सीमा से सटे जंगलों में भी वन विभाग हाई अलर्ट पर आ चुका है। वन विभाग एमपी की टीम ने धारकुंडी सहित आस पास के जंगलो में डेरा डाल दिया है। पुलिस टीम भी साथ में हैं। उधर, रानीपुर वन्य जीव अभ्यारण्य से एमपी सीमा पर मिले पन्ना टाइगर रिजर्व तक भी हलचल बढ़ी है।