
बरेली समाचार
प्रेम नगर की एक युवती को बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने युवती का अपहरण कर उसे बारादरी इलाके में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ रेप किया. किसी तरह से युवती आरोपी के चंगुल से छूट कर पुलिस के पास पहुंची, लेकिन पुलिस ने भी उसकी सुनवाई नहीं की. इससे आरोपी के हौसले बुलंद हो गए.
आरोपी ने युवती को थाने के पास से दोबारा अगवा करने का प्रयास किया, लेकिन मौके से गुजर रहे एक व्यापारी नेता ने युवती को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया. मामला दो समुदायों का होने की वजह से पुलिस भी हरकत में आ गई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नहीं हुई सुनवाई
प्रेमनगर की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि नाजिम नाम के एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मई में अपहरण कर लिया और फिर बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में किराए के कमरे में चार महीने तक बंधक बनाकर रखा.
वो युवती को 24 घंटे निगरानी करता था. साथ ही चार महीने तक युवती के साथ रेप किया. जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसे बेल्टों से पीटा गया. इतना ही नहीं नाजिम ने युवती के फोटो और वीडियो भी बना लिए.
किसी तरह वो मौका पाकर दरिंदे के चंगुल से भागने में कामयाब हुई और अपनी मां के साथ प्रेमनगर थाने पहुंची. वहां पर उसकी सुनवाई नहीं हुई और उसे बारादरी थाने भेज दिया गया.
पीड़ित युवती जब बारादरी थाने पहुंची तो वहां से भी उसे भगा दिया गया. इसके बाद 5 सितम्बर 2017 को पीड़ित युवती एसएसपी के सामने पेश हुई. एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश कर दिए लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई.
कार्रवाई न होने से दबंग के हौसले हुए बुलंद
दरिंदे के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उसके हौसले और भी बुलन्द हो गए. रविवार शाम नाजिम ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमनगर इलाके से युवती को अगवा करने का प्रयास किया.
युवती के चीखने चिल्लाने पर वहां से गुजर रहे व्यापारी नेता शोभित सक्सेना की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने पीड़ित युवती को उन दरिन्दों के चंगुल से बचाया और युवती को लेकर प्रेमनगर थाने पहुंचे.
मामला दो समुदाय से जुड़ा होने की वजह से अन्य व्यापारी भी थाने पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
हिन्दू नाम से भी बनाई आईडी
नाजिम ने अपनी पहचान छिपाने के लिए फेसबुक पर विजय नाम से भी आईडी बना रखी है. युवती का कहना है कि नाजिम उसे आए दिन परेशान करता है. वो उसे व उसकी मां को जान से मारने की धमकी भी देता है.
वहीं व्यापारी नेता शोभित का कहना है कि जब वो युवती को थाने लाए तो नाजिम ने थानेदार के सामने ही युवती के मोबाइल पर फोन कर उसे धमकाया.
पीड़ित युवती को दरिन्दों के चंगुल से बचाने वाले व्यापारी शोभित सक्सेना का कहना है कि वो इस मामले में कल एसएसपी से मिलेंगे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.
मुकदमा हुआ दर्ज
युवती के साथ सरेआम हुई वारदात और मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से पुलिस भी हरकत में आई और आरोपी नाजिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीओ सिटी प्रथम कुलदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.