
RGA News: प्रतापगढ़ (ब्यूरो चीफ) नवीन मिश्रा
आसपुर देवसरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम उदईशाहपुर गांव मे स्थित रमेश तिगुनाआईत घर के बगल मे पुराना कुआं है इस कुएं में गाय का एक बछवा गिर गया बहुत प्रयास करने के बाद ग्रामीणों ने इसे निकालने में असफल हुए तो ग्राम प्रधान पति जगदंबा सिंह के पास फोन किया गया उसके बाद यहां के सफाई कर्मी के पास भी कई बार फोन किया गया किंतु फोन पर कोई जवाब नहीं मिला उसके बाद फायर ब्रिगेड एवं 100 नंबर पर कॉल करके ग्रामीणों की मदद से सकुशल इसे निकाल लिया गया इस समय सफाई कर्मी चर्चा का विषय बना रहा ग्रामीणों का कहना था की जो सफाई कर्मी है वह प्रधान पति का सिर्फ व्यक्तिगत कार्य करता है।