जौनपुर में आक्‍सीजन सिलेंडर में धमाका, पांच की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

अस्‍पतालों में आपूर्ति किए जाने वाले आक्सीजन की दुकान में गैस भरते समय अचानक आक्‍सीजन सिलेंडर में धमाका होने से पांच की मौत आैर आधा दर्जन लोग घायल हो गए।...

जौनपुर:-अस्‍पतालों में आपूर्ति किए जाने वाले आक्सीजन की दुकान में गैस भरते समय अचानक आक्‍सीजन सिलेंडर में धमाका होने से पांच लोगों की मौत हो गई और करीब इतने ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट के चलते दुकान उड़ गई जिससे कई लोग घायल हो गए। जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मातापुर कस्‍बे के समीप जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के समीप यह घटना शाम करीब पांच बजे हुई। हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को निकालकर अस्‍पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। हालांकि हादसे में मृत लोगों की की शिनाख्‍त देर शाम तक नहीं हो सकी थी। वहीं जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया

हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य : हादसे में मृतक पांच लोगों के अलावा करीब आधा लोग घायल भी हैं। हादसे के बाद मलबा गिरने से राहगीर सहित कई लोग उसकी जद में आ गए। मलबे में कुछ अन्‍य लोगों के दबे होने की सूचना पर लाइनबाजार थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कुछ दुकानें भी प्रभावित हो गईं। हादसे के बाद घायलों को अस्‍पताल इलाज के लिए भेज दिया गया। वहीं सुरक्षा कारणों से अन्‍य गैस सिलेंडरों को सुरक्षित तरीके से हटाने का कार्य भी अग्निशमन दस्‍ते की अोर से किया गया। 

धमाके में दुकान हुई जमींदोज : जगदीशपट्टी स्थित सिंह आक्सीजन गैसेज में सायंकाल करीब पांच बजे तेज धमाके के साथ आक्सीजन सिलेंडर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान जमींदोज हो गई और आसपास की दुकानें भी उसकी जद में आ गईं। दुकान के मलबे में मौजूद लोग ही नहीं बल्कि राहगीर भी दब गए। हादसे के बाद माैके पर अफरा-तफरी मच गई। खबर लगते ही पुलिस और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गया। जिलाधिकारी अरिवंद मलप्पा बंगारी व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी सूचना पाकर पहुंच गए। मलबे में दबे लोगों को निकाला और आनन-फानन जिला अस्पताल भेजा। वहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अन्य छह लोगों का इलाज चल रहा है।

कारोबारी के घर में मचा हड़कंप : मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के खजुरहवा गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब जौनपुर में रहकर अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति कर रहे गांव निवासी जय प्रकाश सिंह की दुकान में गैस सिलेंडर फटने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत जौनपुर के लिए रवाना हो गए। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी कोमल सिंह के तीन पुत्र सत्यप्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह व विजय प्रकाश सिंह जौनपुर में रहकर अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति करने का काम करते थे। गुरुवार की देर शाम अचानक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से सूचना मिलते ही पिता कोमल सिंह परिजनों के साथ जौनपुर के लिए रवाना हो गए। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.