![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
अभी सुत्सू गांव में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। माना जा रहा है कि इस इलाके में अभी भी दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं...
बडगाम: -जम्मू और कश्मीर में बडगाम जिले के सुत्सू गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। जिसके बाद भी अभी सुत्सू गांव में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। माना जा रहा है कि इस इलाके में अभी भी दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
इसके पहले गुरुवार को शोपियां के केल्लर इलाके में देर रात से आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इस दौरान सेना ने आतंकियों से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे। इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ, सेना और जम्मू कश्मीर ने साथ मिलकर अंजाम दिया था।