
Rga news
उत्तरी बदख्शां प्रांत के प्रवक्ता निक मुहम्मद नजरी ने बताया कि शुक्रवार को सूबे के अरघंज खोवा जिले में सुरक्षाबलों और तालिबान की मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। ...
काबुल:-तालिबान ने पिछले दो दिनों में अफगानिस्तान के कई प्रांतों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमले किए। इन हमलों में 17 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। उत्तरी बदख्शां प्रांत के प्रवक्ता निक मुहम्मद नजरी ने बताया कि शुक्रवार को सूबे के अरघंज खोवा जिले में सुरक्षाबलों और तालिबान की मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
एक दिन पहले देश के पूर्वी हिस्से में स्थित गजनी प्रांत में तालिबान ने दो चेकप्वांइट को निशाना बनाया था। इसमें नौ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। गजनी के पुलिस प्रमुख गुलाम दाऊद तराखिल ने कहा कि आतंकियों के साथ यह मुठभेड़ घंटों चली।
गुरुवार को ही दक्षिणपूर्वी प्रांत जाबुल में एक अन्य हमले में पांच जवान मारे गए थे। इसी दिन लगमान प्रांत में आतंकियों के मोर्टार हमले में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।