![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news.
इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन (ISRO) के पूर्व चेयरमैन जी माधवन नायर को जान से मारने की धमकी को लेकर केरल पुलिस ने जांच तेज कर दी है।...
तिरुवनंतपुरम:-इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन (इसरो) के पूर्व चेयरमैन जी माधवन नायर को जान से मारने की धमकी को लेकर केरल पुलिस ने जांच तेज कर दी है। नायर को जैश-ए मुहम्मद आतंकी संगठन के नाम पर एक पत्र द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है।
पत्र में इसरो वैज्ञानिक को चेताया गया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करना बंद करें नहीं तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।
खुफिया अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर यहां शुक्रवार को बताया कि नायर को यह धमकी दो दिन पूर्व एक पत्र द्वारा दी गई थी। पत्र को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने इस संबंध में मामला पहले ही दर्ज कर लिया है। केरल पुलिस की कई टीमें विभिन्न कोणों से जांच कर रही हैं।
बता दें कि 75 वर्षीय नायर 2009 में इसरो से अवकाश ग्रहण के बाद राजधानी की एक कॉलोनी में रहते हैं। पद्मभूषण और पद्म विभूषण से अलंकृत नायर ने गत वर्ष जीएसएलवी के क्रॉयोनिक इंजन के विकास एवं डिजाइन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नायर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।