![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News (ब्यूरो चीफ) प्रतापगढ़ नवीन मिश्रा
यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2018 में सेतापुर के विनोद कुमार चौरसिया ने 12 वीं रैंक हासिल की है। उनका चयन अपर जिला जज के पद पर हुआ है। चार भाइयों में सबसे छोटे विनोद चौरसिया के सिर से महज 3 वर्ष की उम्र में ही पिता का रामसेवक का साया उठ गया था। मां सरस्वती ने हिम्मत के साथ जिम्मेदारी उठाई और विनोद को कामयाबी के इस मुकाम पर पहुंचा दिया। विनोद के सबसे बड़े भाई बीरबल दिल्ली में पान की दुकान चलाते हैं दूसरे भाई रामचंद्र मोटर कंपनी में कार्यरत हैं। तीसरे भाई अनिल अपने पिता के पुश्तैनी कारोबार पान की खेती करते हैं। विनोद अपनी मां को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। ग्राम प्रधान सुरेश चंद चौरसिया, नानक चंद्र चौरसिया, राकेश चौरसिया, रामाश्रय अधिवक्ता अमित चौरसिया, चौरसिया समाज के जिला अध्यक्ष शिव कुमार चौरसिया आदि ने विनोद के घर पहुंच कर उनकी मां को बधाई दी और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। ग्रामीण विनोद कि दिल्ली से लौटने पर उनके जोरदार स्वागत की तैयारी में है।