![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
आचार संहिता लगने के बाद एक्शन मोड में आयी पुलिस अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। दबाव इतना है कि गली मुहल्लों में भी चेकिंग शुरू क...
अलीगढ़:-आचार संहिता लगने के बाद एक्शन मोड में आयी पुलिस अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। दबाव इतना है कि गली, मुहल्लों में भी चेकिंग शुरू कर दी है। मुखबिरी तंत्र भी सक्रिय है। पुलिस ऐसे शातिरों की सूची भी तैयार कर रही है, जो अवैध शराब, हथियार व नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। कितने गिरफ्तार हुए, कितने फरार चल रहे हैं, कहां-कहां इनके ठिकाने हैं, ये सब ब्योरा थाना स्तर पर जुटाया जा रहा है।
अराजक तत्वों पर पैनी नजर
लोकसभा चुनाव में शांति बनी रहे और कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन अराजक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई कर रहा है। जिन पर गड़बड़ी करने का संदेह है, उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है। प्रयास ये भी हैं कि चुनाव तक इन्हें जमानत न मिले। इधर, अवैध धंधों के ठिकानों पर भी लगातार छापामारी हो रही है।
फरार अपराधियों की तलाश हुई तेज
पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने बन्नादेवी, पिसावा और गांधीपार्क क्षेत्र में अवैध तमंचे बनाने की तीन फैक्ट्री पकड़ीं। भारी मात्रा में बने, अधबने तमंचे बरामद किए गए। गैर प्रांतों से चुनाव में खपने आयी हजारों लीटर अवैध शराब पकड़ी। इन धंधों से जुड़े कई लोग गिरफ्तार हुए तो कई फरार हो गए। पुलिस ने अब इन लोगों का ब्योरा जुटाकर ऑनलाइन फीडिंग शुरू कर दी है। जिससे उच्चाधिकारी भी अब तक हुई कार्रवाई, फरार अपराधियों की जानकारी अपने मोबाइल, लैपटॉप ले सकें। चुनाव नोडल प्रभारी एसपी देहात मणिलाल पाटीदार ने बताया कि अवैध धंधों से जुड़े अपराधियों को सूचीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।