
Rga news
Karan Johar करण जौहर Alia Bhatt आलिया भट्ट Ranbir Kapoor रणबीर कपूर से लेकर Pahlaj Nihlani पहलाज निहलानी तक को कंगना ने हाल के दिनों में आड़े हाथों लिया। ...
मुंबई:-बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत kangana Ranaut अपनी फ़िल्मों के अलावा अपने बयानों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। Karan Johar करण जौहर, Alia Bhatt आलिया भट्ट, Ranbir Kapoor रणबीर कपूर से लेकर Pahlaj Nihlani पहलाज निहलानी तक को कंगना ने हाल के दिनों में आड़े हाथों लिया। बहरहाल, इन सबके बीच कंगना शनिवार देर शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गयीं।
मुंबई एयरपोर्ट से आयी कंगना की इन तस्वीरों में उनका अलग और ग्लैमरस अंदाज़ देखने को मिल रहा है। बेबाक कंगना ने इस दौरान अपने आउटफिट से सभी का ध्यान खींच लिया। साथ ही उनका आत्मविश्वास भी देखने लायक है।
कंगना ने हाथ हिलाकर मीडिया और फोटोग्राफरों का अभिवादन किया। बता दें कि हाल ही में कंगना ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है
जनवरी में कंगना की फ़िल्म मणिकर्णिका रिलीज़ हुई थी, जिसमें वो रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में दिखी थीं। लेकिन, एयरपोर्ट पर कंगना का अंदाज़ और तेवर काफी अलग नज़र आ रहा है
क्वीन, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न जैसी फ़िल्मों से कंगना ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। डंके की चोट पर कहे गए अपनी बातों की वजह से भी वो सुर्ख़ियों में रहती हैं।
बहरहाल, तस्वीरों में आपने देखा कंगना का एक ग्लैमरस अंदाज़। उनकी आने वाली फ़िल्मों में मेंटल है क्या और पंगा जैसी फ़िल्में शामिल हैं!