RGA News
कानपुर: कानपुर के बिल्हौर में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार नवीन की गोली मार कर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद नवीन को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पिछले कुछ महीनों में कई पत्रकारों की हत्या की गई। हाल ही में मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मोटरसाइकल पर जा रहे पत्रकार संदीप शर्मा को ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी गई।
शर्मा रेत माफिया पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। संदीप ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी कि उनकी उनकी जान को खतरा है। बाइक पर सवार पत्रकार पर पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी और आगे निकल गया है। यह सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया पत्रकार की ट्रक से कुचल कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया। ड्राइवर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में दो पत्रकार नवीन निश्चल और विजय सिंह की हत्या कर दी गई। उन्हें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।