किराया नहीं चुका पाने के चलते जेट एयरवेज ने 15 और विमान खड़े किए

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

अब कंपनी के बेड़े के पास सिर्फ 20 विमान ही नियमित परिचालन में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।...

मुंबई:-वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के विमानों के परिचालन से बाहर होने का सिलसिला जारी है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि विमान पट्टे का किराया नहीं चुका पाने के चलते उसे 15 और विमान खड़े करने पड़े हैं। इस तरह उसके कुल 69 विमान अब तक परिचालन से बाहर हैं। बता दें कि अब कंपनी के बेड़े के पास सिर्फ 20 विमान ही नियमित परिचालन में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

विमानन कंपनी ने किराया चुकाने में चूक करने के चलते मार्च अंत तक कुल 54 विमानों को परिचालन से हटा दिया था। जेट एयरवेज ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, 'विमानों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों का बकाया नहीं चुका पाने के चलते 15 और विमानों को खड़ा कर दिया गया है।'

उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज के निदेशक मंडल ने 25 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई में तैयार कर्जदाताओं की समाधान योजना को मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत कर्जदाता कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में लेने और उसमें 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का फैसला किया था।

इंडिगो ने एक और विमान को खड़ा किया

तकनीकी गड़बड़ी के चलते इंडिगो को एक और एयरबस नियो विमान को परिचालन सेवाओं से बाहर करना पड़ा। पुणे से नागपुर के लिए उड़ान भरने के साथ ही विमान में बहुत अधिक कंपन होने लगा था।

पिछले दो सप्ताह में छठी बार ऐसी घटना हुई है। इस विमान में भी प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगा है। इस इंजन वाले विमानों में लगातार तकनीकी गड़बडि़यां देखने को मिल रही हैं। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान पूरी नहीं की जा सकी और पायलट ने सतर्कता बरतते हुए उड़ान वापस ले ली।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.