
Rga news
उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश व उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली बहुजन समाज पार्टी का फोकस दक्षिण के राज्यों में भी है। ...
लखनऊ:-लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश व उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली बहुजन समाज पार्टी का फोकस दक्षिण के राज्यों में भी है। बसपा सुप्रीमो मायावती की आज आंध्र प्रदेश के साथ तेलंगाना में भी चुनावी सभा है।
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर हैं। उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश व उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के साथ तथा हरियाणा, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में भी अपने प्रत्याशी उतारने वाली बसपा ने दक्षिण भारत में भी पांव फैला दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती आज आंध्र प्रदेश के साथ तेलंगाना में भी चुनावी जनसभा करेंगी। कल उन्होंने आंध्र प्रदेश के ही विजयवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया।
गुरुवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एसवीयू स्टेडियम में उनकी पहली जनसभा होगी। वहीं दूसरी जनसभा हैदराबाद के तेलंगाना में एलवी स्टेडियम में होगी। आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधान सभा के भी चुनाव हो रहे रहे हैं। बसपा वहां पर अभिनेता पवन कल्याण की जनसेवा पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है।