![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
चीन की जासूसी संबंधी रिपोर्ट को लेकर ट्रंप ने कहा हां मैंने रिपोर्ट देखी है। इस संबंध में एक संक्षिप्त बैठक के अलावा मैंने किसी से कोई बातचीत नहीं की है। ...
वाशिंगटन:-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रिसॉर्ट में कथित जासूसी को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले सीक्रेट सर्विस ने एक चीनी महिला को मैलवेयर वाले फ्लैश ड्राइव के साथ फ्लोरिडा स्थित उच्च सुरक्षा वाले मार-ए-लागो रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया था।
मैलवेयर सॉफ्टवेयर की मदद से किसी कंप्यूटर में अनाधिकृत प्रवेश कर उसे नुकसान पहुंचाया जा सकता है। न्याय विभाग के अनुसार, 30 मार्च को चीनी महिला यूजिंग झांग (32) को गिरफ्तार किया गया था। उस पर रिसॉर्ट में प्रतिबंधित परिसर में दाखिल होने और अधिकारियों से झूठ बोलने का आरोप है।
चीन की जासूसी संबंधी रिपोर्ट को लेकर ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में कहा, 'हां, मैंने रिपोर्ट देखी है। इस संबंध में एक संक्षिप्त बैठक के अलावा मैंने किसी से कोई बातचीत नहीं की है। मुझे कुछ जानकारियां दी गई हैं।'
आरोपपत्र में न्याय विभाग ने कहा है कि चीनी महिला के पास एक थंब ड्राइव था, जिसमें मैलवेयर लोड था। मामले की जांच एफबीआइ कर रही है। ट्रंप ने खुफिया एजेंसी और मैलवेयर पकड़ने वाले कर्मचारी की तारीफ की।