पीएम की रैली को जिले में हाई अलर्ट, नहीं गुजरेंगे भारी वाहन

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

गजरौला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को होने वाली रैली को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया। ...

अमरोहा:-गजरौला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को होने वाली रैली को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया। भारी फोर्स के साथ यहां रेंज व जोन के पुलिस अधिकारी और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के लोग डेरा डाले हुए हैं, जो पीएम की रैली तक सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। उधर पीएम की रैली को देखते हुए शुक्रवार को भारी वाहनों का रुट डायवर्जन करने का भी निर्णय लिया गया है।

पीएम रैली को लेकर यहां जिन पुलिस अधिकारियों ने डेरा डाला है। उनमें बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्रा, आइजी रमित शर्मा के अलावा सीतापुर पीएसी के कमांडेंट राहुल यादवेंद्र, 11 वीं बटालियान पीएसी के डॉ मनोज कुमार, ङ्क्षसह, आठ वीं बटालियन पीएसी के विकास कुमार वैद्य शामिल हैं। इनके अतिरिक्त एएसपी और सीओ स्तर के 60 से अधिक अधिकारी समेत विभिन्न जनपदों का फोर्स भी लगाया गया है। एसपीजी समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के लोग भी यहां पहुंच गए हैं।

हाईवे पर भारी वाहनों का रहेगा डायर्वजन

पीएम रैली को लेकर हाईवे पर भारी वाहनों का डायवर्जन रहेगा। खासतौर से गजरौला चौपला से लेकर अतरासी तक के बीच में किसी भी भारी वाहन ट्रक, डीसीएम, कंटेनर जैसे वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा। पीएम की व्यवस्था को लेकर बनाए गए सीओ ट्रैफिक कुलदीप कुकरैती ने बताया कि यह व्यवस्था सुबह आठ बजे से प्रभावी हो जाएगी और रैली के समापन पर भीड़ के जाने तक बनी रहेगी। इस दौरान दिल्ली के लिए वाले भारी वाहनों को मुरादाबाद से चंदौसी, अनूपशहर होकर, संभल चौराहे से भी नरोरा होकर ही भेजा जाएगा। अमरोहा में अतरासी से हसनपुर, गवां होकर पास कराया जाएगा। दिल्ली से मुरादाबाद के लिए आने वाले भारी वाहनों को हापुड़ व गढ़ चौपला से बुलंदशहर के द्वारा पास करने की व्यवस्था करने को हापुड़ पुलिस से कहा गया है। इसके बाद भी यहां वाहनों के पहुंचने पर उन्हें गजरौला चौपला से हसनपुर की तरफ डायवर्ड किया जाएगा।

रैली में आने वाले वाहनों की इन स्थानों पर होगी पार्किंग

मुरादाबाद की ओर से आने वाली बसों इत्यादि के लिए गुरुरामराय कालेज में पाॢकंग की व्यवस्था रहेगी। इसी दिशा से आने वाले वाहनों की अलमहताब फैक्ट्री के पास भी पाॢकंग की जाएगी। इस दिशा से आने वाले हल्के चार पहिया वाहनों की पाॢकंग झनकपुरी में सांसद आवास के समीप रहेगी। गजरौला की ओर से जाने वाले बड़े वाहनों की पाॢकंग मोंगा होटल के समीप। हल्के वाहनों की पाॢकंग रिलायंस पैट्रोल पंप के समीप की जाएगी।

पांच किमी के दायरे वाले गांव सख्त निगरानी में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जनपद में हाई अलर्ट वाली स्थिति है। एसपीजी, एनएसजी और आइबी से लेकर तमाम खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों ने यहां डेरा अपना नेटवर्क फैला दिया है। पीएम की जनसभा वाले स्थान से पांच किमी तक के दायरे वाले गांवों में चौकसी से बढ़ा दी गई। इन गांवों को सूचिबद्ध कर उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

पीएम की जनसभा वाला क्षेत्र यूं तो नेशनल हाईवे मुरादाबाद-दिल्ली से सटा हुआ है। जनसभा स्थल रिलायंस पैट्रोल पंप की बगल में है, जो ग्राम बस्तौरी और जलालपुर कलां का बॉर्डर कहलाता है। यह पूरा क्षेत्र एसपीजी की सिक्योरिटी में आ गया है। पीएम कार्यक्रम को लेकर पहुंची सुरक्षा एजेंसियों ने इस स्थान से पांच किमी तक अपना जाल फैला दिया है। इस दायरे में आने वाले गांवों की सूची जिला पुलिस के माध्यम से जुटाकर उनकी आबादी इत्यादि विवरण जुटा लिया लिया। इन गांवों में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। वहीं गांव में ठहरे मेहमानों इत्यादि के बारे में भी जानकारी जुटा ली गई है। किसी को भी काला कपड़ा लेकर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा रैली स्थल पर व्यापक सुरक्षा रहने की व्यवस्था तो एसपीजी ने कर ही रखी है। इसके अलावा गजरौला व उससे सटे क्षेत्रों के होटल, रेसटोरेंट, ढाबों पर आने जाने वालों पर संबंधित थाना पुलिस व खुफिया कर्मी नजर जमाए हुए हैं। वहीं राजनैतिक गतिविधियों पर भी पैनी नजर लगा रखी है।  

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.