अमेरिका में इलाज करवा रहे ऋषि कपूर की अब हो गयी ऐसी हालत, पापा से मिलने पहुंचे रणबीर!

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

इस तस्वीर में ऋषि मुस्कुरा तो रहे हैं मगर उनकी कमज़ोरी और चेहरे पर ब्लैक स्पॉट गंभीर बीमारी का साफ़ संकेत दे रहे हैं।...

मुंबई:-वेटरन एक्टर ऋषि कपूर कई महीनों से अमेरिका में किसी गंभीर बीमारी का इलाज़ करवा रहे हैं। ऋषि जब इलाज करवाने अमेरिका गये थे तो उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी सूचना अपने फ़ैंस तक पहुंचायी थी, मगर बीमारी का खुलासा नहीं किया था। हालांकि तस्वीरों के ज़रिए ऋषि का हेल्थ अपडेट लगातार मिलता रहता है। अब एक ऐसी तस्वीर आयी है, जिसमें ऋषि की हालत देखकर आपका दिल पिघल जाएगा।

इस तस्वीर में ऋषि मुस्कुरा तो रहे हैं, मगर उनकी कमज़ोरी और चेहरे पर ब्लैक स्पॉट गंभीर बीमारी का साफ़ संकेत दे रहे हैं। इस तस्वीर को नीतू कपूर ने पोस्ट किया है और इसके साथ लिखा है- जब आप थोड़ा निराश महसूस कर रहे हों तो ज़रा सी पॉज़िटिविटी भी एक सुखद एहसास दे जाती है। इस तस्वीर में बेटे रणबीर कपूर भी हैं, जो विंक कर रहे हैं। रणबीर हाल ही में अमेरिका ऋषि से मिलने पहुंचे हैं।

इस तस्वीर में ऋषि की चिरपरिचित मुस्कुराहट देखी जा सकती है, मगर इस मुस्कुराहट के पीछे का दर्द भी महसूस किया जा सकता है। क्लीन शेव रहने वाले ऋषि की दाढ़ी बढ़ी हुई है और आंखों और चेहरे के एक तरफ डार्क स्पॉट भी हैं। एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि पापा उनसे पूछते हैं कि लौटने पर बॉलीवुड में काम मिलेगा या नहीं। यह ऋषि का सेंस ऑफ़ ह्यूमर हो सकता है और अपने पसंदीदा काम से दूर होने का दर्द भी। 

पिछले महीने रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर भी ऋषि से मिलने अमेरिका पहुंचे थे, तब ऋषि के चेहरे पर ताज़गी नज़र आयी थी।

परिवार के बाक़ी सदस्य भी समय-समय पर ऋषि का हालचाल जानने उनके पास जाते रहते हैं। नीचे की तस्वीर में ऋषि की दोनों बहनें और नीतू कपूर को देखा जा सकता है।

फरवरी में आमिर ख़ान भी ऋषि कपूर से मिलने अमेरिका गये थे। तब नीतू ने लिखा था कि आमिर ने कई घंटे उनके साथ बिताए और मस्ती-मज़ाक किया। वो सच में सुपरस्टार हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.