
Rga news
Happy Birthday Jeetendra फ़िल्मों में आने से पहले जीतेंद्र रवि कपूर के नाम से जाने जाते थे। उन्हें यह नाम वी. शांताराम ने दिया था। ...
मुंबई:-7 अप्रैल को बॉलीवुड के वेटरन एक्टर जीतेंद्र का बर्थडे मनाया जाता है। Happy Birthday Jeetendra फ़िल्मों में आने से पहले जीतेंद्र रवि कपूर के नाम से जाने जाते थे। उन्हें यह नाम वी. शांताराम ने दिया था। कभी हेमा मालिनी Hema Malini से शादी करने की इच्छा रखने वाले और बॉलीवुड के जम्पिंग जैक कहलाने वाले जीतेंद्र ने अपने अभिनय और डांसिंग स्टाइल से लाखों लोगों का दिल जीता। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइये आपको बतातें हैं उनसे जुड़ी 5 ख़ास बातें जो हर कोई नहीं जानता।
1. इंडस्ट्री में जीतेंद्र का पहला क़दम
7 अप्रैल 1942 को एक जौहरी परिवार में जन्मे जीतेंद्र ने अपने सिने करियर की शुरूआत 1959 में प्रदर्शित फ़िल्म "नवरंग" से की जिसमें उन्हें छोटी सी भूमिका निभाने का अवसर मिला। लगभग पांच वर्ष तक जीतेंद्र ने इंडस्ट्री में अभिनेता के रूप में काम पाने के लिए संघर्ष करते रहे। वर्ष 1964 में उन्हें "गीत गाया पत्थरों ने" में काम करने का अवसर मिला। इसके बाद जीतेंद्र अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए।
2. जीतेंद्र की सफ़लता
उन्होंने लगभग 250 से अधिक फ़िल्मों में काम किया है जिनमें कई सुपरहिट रही हैं। अभिनेता के साथ वो निर्माता और निर्देशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं। लगातार फ़िल्में करने के बारे में वो कहते हैं, ''मैंने अपनी लाइफ में बहुत ग़रीबी देखी थी। इसलिए हर फ़िल्म के लिए हां भर दिया करता था।''
3. राजेश खन्ना से जीतेंद्र की गहरी दोस्ती
वो जीतेंद्र के संघर्ष के दिन थे जब उन्हें मशहूर फ़िल्म निर्माता वी शांताराम ने स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया। ज़ाहिर है जीतेंद्र चिंता में थे, उन्हें लगा कि वो किसकी मदद लें जिससे वो इस टेस्ट में पास हो जाएं। उन्हें याद आए दोस्त दोस्त राजेश खन्ना। जीतेंद्र कहते हैं, "मैं अपने दोस्त राजेश खन्ना के पास गया। तब वो थिएटर किया करते थे। उन्होंने मुझे तैयारी करवाई और मैं 'गीत गाया पत्थरों ने' के लिए चुना गया।"
4. हेमा मालिनी से करने वाले थे शादी
क्या आप जानते हैं हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के अलावा जीतेंद्र और संजीव कुमार भी बहुत पसंद करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे। उस बीच ऐसी भी ख़बरें आ रही थीं कि जीतेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी करने का फ़ैसला कर लिया और वो चेन्नई में हैं। उस वक़्त जीतेंद्र का अपनी शोभा (वर्तमान पत्नी) के साथ भी रोमांस चल रहा था। ये पता लगते ही धर्मेंद्र, शोभा को लेकर मद्रास पहुंच गए और कहा जाता है वहां शोभा ने हंगामा मचा दिया जिससे जीतेंद्र और हेमा की शादी नहीं हो पाई। बाद में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की।
5. जीतेंद्र की फिटनेस का राज़
जीतेंद्र को 2003 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार और 2005 में स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बहरहाल, क्या आप जानते हैं जीतेंद्र जब 60 साल की उम्र के हुए तो उसके बाद उन्होंने सिगरेट, शराब और हर तरह का नशा छोड़ दिया। उनका मानना है कि 60 के बाद हमें स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सतर्क होने की ज़रूरत है। इसलिए भी आज जीतेंद्र काफी फिट नज़र आते हैं।