![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल होने के दौरान मां-बाप से अलग किए गए हजारों शरणार्थी बच्चों की पहचान के लिए ट्रंप प्रशासन ने कोर्ट से दो वर्ष का समय मांगा है।...
वाशिंगटन:-मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल होने के दौरान मां-बाप से अलग किए गए हजारों शरणार्थी बच्चों की पहचान के लिए ट्रंप सरकार ने कोर्ट से दो वर्ष का समय मांगा है।
कोर्ट में दाखिल दस्तावेज के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने जांच में पाया कि अमेरिका में घुसने के दौरान परिवार से अलग किए गए बच्चों की संख्या पूर्व के आंकड़ों से कहीं ज्यादा है। अमेरिकी सरकार के शरणार्थी पुनर्वास कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक ऐसे बच्चों की संख्या 47 हजार के करीब थी।
इस काम में दो वर्ष का समय लगने की वजह पूछने पर सरकार की तरफ से कहा गया कि कस्टम और सीमा सुरक्षा बल के पास अप्रैल, 2018 से पहले के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। ट्रंप प्रशासन की नई नीति के तहत अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल होने वाले हजारों शरणार्थियों को सीमा पर हिरासत में लिया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि शरणार्थी बच्चों को लेकर पिछले साल जून में कैलिफोर्निया की जिला अदालत में एक मुकदमा किया गया था। इसकी सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार को इन बच्चों को अपने परिवार से मिलाने का आदेश दिया था।