
RGA News रामपुर
अब आजम खां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर चुनावी जनसभा में अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगा है। भाजपा कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।...
रामपुर-:चुनाव आचार संहिता के एक और मामले में सपा के राष्ट्रीय महासचिव और रामपुर से पार्टी प्रत्याशी आजम खां फंसते नजर आ रहे हैं। अब उन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर चुनावी जनसभा में अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगा है। भाजपा कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
स्वार तहसील के मोहल्ला चक स्वार निवासी लक्ष्मीकांत सैनी का आरोप है कि पांच अप्रैल को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी आजम खां की टांडा में जनसभा हुई थी। इसमें प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री को लेकर अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया था। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री होने के साथ ही गोरक्षा पीठ गोरखपुर के महंत भी हैं। संत समाज के नाथ संप्रदाय से संबंध रखते हैं। प्रत्याशी ने मंच से उनके लिए अशपब्द का प्रयोग करके जहां उत्तर प्रदेश की जनता को आहत किया है, वहीं संत समाज भी इससे आक्रोशित है। गठबंधन प्रत्याशी का यह बयान वैमनस्यता एवं शत्रुता फैलाने वाला है।
सिविल लाइंस कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि घटनास्थल टांडा का है। मुकदमा टांडा थाने में ही दर्ज होगा। गठबंधन प्रत्याशी आजम खां के खिलाफ इससे पहले भी आचार संहिता के दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें एक मुकदमा शहर कोतवाली में कांग्रेस नेता फैसला लाला की तहरीर पर हुआ था। दूसरा मुकदमा स्वार कोतवाली में हुआ था, जिसमें अनुमति से अधिक देर तक रोड शो निकालने का आरोप है।