तोड़ी अनुशासन की सारी हदें

Praveen Upadhayay's picture

अल्मोड़ा समाचार सेवा

संवाददाता अल्मोड़ा: सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद कक्ष में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ¨सह रावत के साथ जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता धक्का मुक्की पर उतारू हो गए। कमरे के बाहर भाजपाइयों की बड़ी संख्या प्रभारी मंत्री डॉ. धन ¨सह रावत, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ ¨सह चौहान व मंत्री रेखा आर्या के पीछे घुसने लगी। इसी बीच दरवाजे पर खड़ी एसएसपी पी रेणुका देवी ने सभी को लाइन से आने के लिए कहा और रोकने लगीं। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता नहीं रुके। इस बीच एसएसपी भीड़ में ही दबते बचीं। किसी तरह वहां पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति संभाली। लेकिन कार्यकर्ताओं का अंदर जाकर मुख्यमंत्री को चेहरा दिखाने की होड़ बनी रही।

सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ¨सह रावत को चेहरा दिखाने की होड़ के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं का अनुशासन टूटता नजर आया। अनुशासन की सारी सीमाएं तोड़कर अंदर घुसने की जदेजहद में एसएसपी पी रेणुका देवी को भी धक्का-मुक्की का शिकार होना पड़ा। सारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर कम से कम आधा सैकड़ा से अधिक

भाजपाई अंदर जबरन घुस गए। उनको रोकने में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट गए। जबकि कार्यकर्ताओं के लिए अलग से पंडाल लगाया गया था। जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने संबोधित कर सरकार की विशेषताएं बताईं। इस दौरान पंडाल में मीडिया के बैठने की उचित व्यवस्था न होने से थोड़ी देर के लिए असहज स्थिति बन गई। मुख्यमंत्री को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने मंगलता-त्रिनैली से धिकलना मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गो¨वद ¨सह पिलख्वाल भाजपा महामंत्री रवि रौतेला,कैलाश गुरुरानी, शंकर ¨सह बिष्ट, किरन पंत, लता बोरा सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.