![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
बरहनी (चंदौली) : लक्ष्मणपुर गांव के मां काली मंदिर के पास लगा हैंडपंप रीबोर के बाद भी पानी नहीं दे रहा। सोमवार को पेयजल की किल्लत से नाराज पूजन-अर्चन को आई महिलाओं व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। चेताया कि मरम्मत नहीं कराई गई तो आंदोलन को बाध्य होंगे।
ग्रामीणों का आरोप रहा कि पहले एक हैंडपंप लगवाया गया था जो गंदा पानी दे रहा था। ग्रामीणों की मांग पर रीबोर कराया गया लेकिन हैंडपंप पानी नहीं दे रहा। श्रद्धालुओं को लंबी दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा है। रामदुलारी देवी ,रीता ,शांति, सविता, अनीता, चंद्रजीत यादव, धनपाल ,बनारसी, संजय, अनुज आदि ग्रामीण उपस्थित थे।