कानपुर की आयुध निर्माणी फैक्ट्री में गन टेस्टिंग के समय धमाका, इंजीनियर की मौत, आठ गंभीर

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

ओएफसी के अफसरों ने घटना के कारणों की पड़ताल शुरू कराई। ..

कानपुर: -अर्मापुर स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री (ओएफसी) में मंगलवार की दोपहर अचानक तेज धमाका हो गया। इसमें एक इंजीनियर की मौत हो गई और इंजीनियरों समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घटना के बाद आनन फानन घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया है। फैक्ट्री के अफसरों ने घटना की जांच शुरू करा दी है।  

कानपुर में सेना के लिए आयुध का निर्माण करने वाली ऑर्डेनेंस फैक्ट्री अर्मापुर में है। यहां पर निर्मित गन एवं तोप की टेस्टिंग का कार्य भी होता है। मंगलवार की दोहपर करीब साढ़े तीन ओएफसी के अंदर टेस्टिंग विंग में तेज धमाका हुआ। इससे अंदर अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी होते ही आयुध निर्माणी फैक्ट्री के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए और तत्काल बचाव कार्य शुरू कराया। सीनियर जीएम ओएफसी एमके गर्ग के मुताबिक तेज धमाके में जबलपुर के असिस्टेंट इंजीनियर एमएस राजपूत की मौत हो गई, वहीं असिस्टेंट इंजीनियर प्रताप सिंह, एई संदीप केलकर, एई पंकज श्रीवास्तव तथा एग्जामिनर द्वारिका शाह, एमपी महतो और अतुल श्रीवास्तव तथा दो कैजुअल लेबर करुणा शंकर व रामचंद्र गुप्ता घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस से शहर के नामचीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर प्रताप सिंह व एमपी महतो की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।  

इस तरह हुई घटना
ओएफसी में सुबह से एलएफजी (एक तरह की तोप) की टेस्टिंग चल रही थी। इस दौरान गन में कूल बैग लोड किया जा रहा था। इस कूल बैग में ऑयल और नाइट्रोजन सिलेंडर होते हैं। टेस्टिंग के समय यह दोनों सिलेंडर फट गए। ओएफसी अफसरों ने घटना के कारणों की जांच शुरू करा दी है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.