
RGA news संवाददाता सुबाष चंद्र गौड़। राजा बाजार का क्षेत्र अपराध का क्षेत्र बन चुका है। यहां पर आए दिन छिनैती की घटनाए आम बात हो चुकी हैं। अभी 1 सप्ताह भी नहीं बीता कि एक छिनैती की घटना फिर सामने आ गयी। इससे पहले एक महिला की चेंन छिनैती राजा बाजार केे प्राथमिक विद्यालय के समीप बाइक सवार बदमाशों ने घटना का अंजाम दिया था।आज धीरज उपाध्याय पुत्र चंचल उपाध्याय ग्राम रामकोला पोस्ट मीरापुर केबल जौनपुर के निवासी हैं धीरज मानापुर राजा बाजार में स्थित देना बैंक के एटीएम से ₹5000 निकाल कर घर वापस आ रहे थे की रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने इनको मारपीट कर इनका पैसा और एटीएम छीन ले गए । अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।