![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने चोरी के माल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी खैराबाद के डेढूराई गांव का रहने वाला है। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी सीतापुर कैंट रेलवे स्टेशन से केबिल और सिग्नल के तार लेकर भाग रहा था। इसी दौरान पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया कि रात करीब सवा दस बजे खैराबाद थाना क्षेत्र के डेढूराई निवासी राम सेवक पुत्र राम किशुन यादव की गिरफ्तारी हुई। आरोपी 12 बोर सिग्नल केबिल व अन्य तार चोरी कर भाग रहा था। रेलवे स्टेशन मास्टर की बिल्डिंग के पीछे से गिरफ्तार किया गया। एएसआई जितेन्द्र अनायरा के साथ सिपाही अब्दुल रहीम सिद्दीकी और रमेश साहनी हमराह थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने लाकर रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई हुई है।