मट्टी खनन कर लौटतीं पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

Praveen Upadhayay's picture

Rga news: 
(ब्यूरो: राज बहादुर शर्मा) 

 बदायूं: मट्टी खनन कर लौटतीं पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
 कंपिल क्षेत्र में बालू खनन करके बदायूं की ओर आ रहे पांच ट्रैक्टर ट्रॉली थाना पुलिस ने सीज कर दिए। खनन माफिया फरार हो गए, इसमें क्षेत्र के एक सिपाही की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

उसहैत थाना पुुलिस को रविवार सुबह किसी ने सूचना दी कि फर्रुखाबाद के कंपिल क्षेत्र से खनन करके वाहन इधर आ रहे हैं। पुलिस ने हनुमान मंदिर के पास से पांचों वाहन पकड़कर सीज कर दिए, जबकि इनके चालक फरार हो गए। क्षेत्र में खनन की यह स्थिति बारह महीनों ऐसी ही बनी रहती है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार इस मामले में काफी सख्ती कर रहे हैं पर कटरा चौकी और उसहैत थाने के कुछ सिपाहियों की साठगांठ से बालू माफिया पर कार्रवाई नहीं होती। खनन पर कार्रवाई से पहले ही कई बार सूचना लीक हो जाती है।

खनन अधिकारी ने लटकाई कार्रवाई
मुजरिया। थाना क्षेत्र के लहरा असदुल्लापुर व समसपुर बल्लू के जंगल से खनन माफिया धड़ल्ले से खनन करा रहे थे। पिछले दिनों एसडीएम सहसवान नीतीश कुमार ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकडकर एसओ मुजरिया के सुपुर्द कर दिया। एसओ मुजरिया प्रमोद कुमार ने तीनों वाहनों को सीज कर दिया था। एसडीएम सहसवान के आदेश पर एसओ ने जिला खनन अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी थी। चार दिन बाद भी जिला खनन अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। एसओ मुजरिया ने बताया कि पुलिस के स्तर की कार्रवाई हो चुकी है, आगे की कार्रवाई जिला खनन अधिकारी स्तर से होनी है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.