
बरेली संवाददाता
फतेगंज पश्चिमी में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे यूपी 100 के पुलिस कर्मियों की बदहवास हालत में मिली हाई स्कूल में पढ़ने वाली 15 वर्ष की छात्रा ने जब वैन में सवार चार लडको के अपने अपहरण करने की कहानी सुनाई तो पुलिस में मचा हडकंप.
उसने पुलिस को बताया कि वैन में बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. सूचना अफसरों तक पहुंची तो एसएसपी, एसपी क्राइम, एसपी सिटी के साथ कई सर्किल की पुलिस फतेगंज पश्चिमी की ओर दौड़ पड़ी.
डी जी पी मुख्यालय से भी घटना की बाबत जानकारी ली जाने लगी. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि रामगंगा पुल के पास एक अन्तर कॉलेज में पढ़ने वाली यह लड़की करीब 10 बजे पेट दर्द के कारण घर जाने की बात कहकर निकली थी.
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह कॉलेज से ऑटो के जरिये वह बरेली- बदायूं रोड किनारे रामगंगा ब्रिज पर पहुंची. आगे- जाने के लिए दूसरे टेंपो के इंतजार में खडी थी. तभी सफ़ेद वैन में सवार बदमाशों ने उसको कार के अंदर खीच लिया.
छात्रा के मुताबिक उसको वैन में डालने के बाद मारपीट शुरू हो गई. उसको कपडे के ऊपर से ही एक इंजेक्शन लगा दिया गया. जिससे उसको बेहोशी छाने लगी.
छात्रा के मुताबिक उसको हल्का होश आया तो वैन से बाहर फतेगंज पश्चिमी की रह्पुरा अन्दरपास सर्विस रोस नजर आई. यहीं उसकी नानी का घर भी था. वैन रुकी हुई थी, उसने बदमाशो को गच्चा देकर छलांग लगा दी और दौड़ पड़ी. जिसके बाद वैन रामपुर की तरफ चली गई.
स्कूल वालो ने बताया की छात्रा अपने मोहल्ले की दूसरी छात्रा क्र साथ बुधवार सुबह कॉलेज आई थी. लेकिन अचानक पेट दर्द की बात कहते हुए छुट्टी लेकर 10.03 बजे अकेली ही कॉलेज से निकल गई थी. इसके बाद पुलिस को वह फतेगंज पश्चिमी में मिली और फिर अपहरण, दुष्कर्म और हाईवे पर फेंक देने की कहानी शुरू हुई थी.