
Rga news
एटा:- जलेसर और जसरथपुर क्षेत्र में आग ने जमकर तांडव मचाया। खेतों में खड़ी 128 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जलेसर के गांव महानमई और नगला गोपाल में हुए अग्निकांड का कारण साफ नहीं हो सका, जबकि जसरथपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर में हाईटेंशन तार टूटने के कारण आग लगी। भीषण अग्निकांड के बाद किसानों में हाहाकार मचा है, गर्मी के सीजन में अग्निकांड की यह सबसे बड़ी घटना है। ग्रामीण विद्युत विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
जलेसर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को शाम लगभग 5 बजे गांव महानमई में सिमराऊ मोड़ के निकट गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कोतवाली पुलिस तो मौके पर पहुंच गई कितु मुख्यालय पर दमकल न होने के कारण उपलब्ध नहीं हो सकी। तब तक मीरादेवी पत्नी घनश्याम की 15 बीघा गेहूं की फसल के साथ ही उनके पुत्र जागेश की 15 बीघा, दिनेशचंद्र पुत्र गंगा प्रसाद की 15 बीघा, मुन्नीदेवी पत्नी भगवत स्वरूप की 15 बीघा व शिवकुमार गुप्ता पुत्र जयप्रकाश की 3 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। जलेसर क्षेत्र के ही नगला गोपाल में खेतों में लगी आग से अजब सिंह यादव की 5 बीघा, मानपाल यादव के 2, जगदीश प्रसाद के 4, जमुना प्रसाद के 2 तथा तिलक सिंह के 2 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, फायर सर्विस ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई।
जसरथपुर के ग्राम हरसिंहपुर में सोमवार दोपहर 11 बजे आग लगने का घटनाक्रम हुआ। गांव के ही विजय कुमार मिश्रा और अरविद कुमार पांडेय के खेतों से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के जर्जर तारों में फॉल्ट हो गया। तभी लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया और आग लग गई। आग की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर जसरथपुर और जैथरा पुलिस मौके पर जा पहुंची। इसी बीच अग्निशमन दल भी ग्राम हरसिंहपुर पहुंच गया। ग्रामीणों की मदद से अग्निशमन दल ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक विजय कुमार, उसके भाई योगेश कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार तथा अरविद पांडेय, उसके भाई नीलेश पांडेय, शैलेष पांडेय, संदीप कुमार और रघुवेश पांडेय के 50 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल स्वाह हो चुकी थी। प्रधान पति निवेश पांडेय उर्फ छोटू तथा निहाल पांडेय का कहना था कि विद्युत सब स्टेशन बरना पर तैनात जेई और विद्युत कर्मचारियों पर तार जोड़ने और बदलने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगते हैं। एसओ जसरथपुर एनडी तिवारी ने बताया कि लापरवाही के संबंध में किसानों की ओर से पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।