
Rga news
एटा:- नयागांव क्षेत्र में रविवार देर शाम किसान का शव खेत में पड़ा मिला है। वह सुबह मक्का की फसल की भराई के लिए घर से निकले थे। जमीन पर पड़ी पड़ोसी की सबमर्सिबल की केबिल में कट होने से उन्हें करंट लग गया। मृतक के भाई ने पड़ोसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
रविवार सुबह ग्राम नगला सबल निवासी 55 वर्षीय किसान जबर सिंह मक्का की फसल में पानी लगाने के लिए घर से निकले थे। तभी पड़ोसी भंवरपाल की सबमर्सिबल की जमीन पर पड़ी केबिल में कट होने से उन्हें करंट लग गया। कई घंटे तक वह खेत में पड़े रहे। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब देर शाम तक वह खेत से घर नहीं पहुंचे तो परिजन खेत पर पहुंच गए, जहां उन्हें मृत अवस्था में देख परिजन दंग रह गए। मामले की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई।
विद्युत करंट से किसान की मौत की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ ग्राम नगला सबल जा पहुंचे। इस दौरान मृतक के भाई राजबहादुर सिंह ने बड़े भाई की मौत का जिम्मेदार पड़ोसी सबमर्सिबल के स्वामी भंवरपाल को बताया। उसका कहना था कि पड़ोसी की लापरवाही से ही उसके भाई की जान गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट भंवरपाल के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है।