
Rga News
फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन पठानकोट की ओर से अध्यक्ष शिव सैनी की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में बैठक का आयोजन किया गया।...
Rga News पठानकोट
दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में फैशन डिजाइनर सुजाता शर्मा को एक्सीलेंटस डायरेक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया है। अवार्ड प्राप्त करने के बाद पठानकोट पहुंची फैशन डिजाइनर सुजाता शर्मा का पूर्व मिसेज वाइवेसियस मोनिका जंझूया, बीएलसीसी की डायरेक्टर मीनू, मिसेज दीपिका व समाज सेविका रंजना महाजन ने स्वागत किया। फैशन डिजाइन सुजाता शर्मा ने कहा कि अवार्ड प्राप्त करने के बाद वह अपने आपको काफी ज्यादा गौरवमय महसूस कर रही हैं। उनका कहना था कि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनने के बाद बालीवुड अदाकारा से अवार्ड प्राप्त करना अपने आप में बड़ी उपलिब्ध है। सुजाता शर्मा ने बताया कि दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से 150 के करीब प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें उन्हें नेशनल एक्सीलेंटस डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। बालीवुड अभिनेत्री अमीष पटेल इसमें मुख्य मेहमान थी।