बांदा में दस फुट गहरे गड्ढे में बच्ची गिरी, बाहर निकालने में लगे करीब तीन घंटा

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

बांदा में दो जेसीबी मशीनों से खुदाई कराकर पौने तीन घंटे बाद दस फुट गहरे गड्ढे से 15 महीने की जख्मी बच्ची को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका।..

बांदा:-जिला प्रशासन की पहल से आज एक 15 महीने की बच्ची को जीवन मिल गया। बच्ची खेत के पास पिलर के दस फुट गहरे गड्ढे में गिर गई। जिसको जेसीबी मशीनों की मदद से करीब पौने तीन घंटा के परिश्रम के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद अतर्रा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसको घर भेज दिया गया।

बांदा के अतर्रा में फसल काट रहे माता-पिता के पास खेल रही बच्ची पिलर के दस फुट गहरे गड्ढे में गिर गई। बच्ची के रोने पर माता-पिता को जानकारी हो सकी। इसके बाद दो जेसीबी मशीनों से खुदाई कराकर पौने तीन घंटे बाद जख्मी बच्ची को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका। उसे सीएचसी ले जाकर उपचार दिया गया। एसपी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

अतर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखर निवासी भवानीदीन प्रजापति गांव के सुदामा का पांच बीघा खेत बटाई पर लेकर खेती करते हैं। आज सुबह पत्नी सुनीता के साथ फसल काटने खेत गए थे। उस समय उसकी 15 माह की बेटी पुष्पा घर में सो रही थी। जब वह नींद से जगी तो 12 वर्षीय बड़ी बहन तुलसा उसे लेकर माता-पिता के पास खेत में छोड़ आई। इसके बाद खुद मवेशियों को चारा भूसा करने वापस घर लौट आई थी। बच्ची फसल काट रहे माता-पिता के पास खेलती रही। इसी दौरान खेल-खेल में वह कब कुछ दूरी पर खेत मालिक के मकान निर्माण के लिए खोदे गए पिलर के दस फुट गहरे गड्ढे के पास पहुंच गई। माता-पिता को पता नहीं चल सका। वहां बच्ची खेलते समय जब गड्ढे में गिरकर रोने लगी तब उनका ध्यान उसकी ओर गया।

गड्ढे के अंदर से आ रही रोने की आवाज सुनकर माता-पिता घबरा गए। उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। किसी ने फावड़े से गड्ढे के आसपास की जमीन को खोदना शुरू किया तो किसी ने रस्सी डालकर बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।

सूचना मिलने पर एसडीएम सौरभ शुक्ला, सीओ कुलदीप गुप्ता,थाना प्रभारी बलजीत सिंह व तहसीलदार नरैनी राजकुमार आदि मौके पर पहुंचे। जानकारी होने पर एसपी गणेश साहा ने जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इसके बाद आनन-फानन दो जेसीबी मंगवाकर मासूम को बाहर निकलवाने के लिए खुदाई शुरू कराई गई। तकरीबन पौने 12 बजे मासूम बच्ची को मामूली रूप से जख्मी हालत में बाहर निकाला गया। इस दौरान एंबुलेंस सहित चिकित्सीय टीम भी मौके पर मौजूद रही। बच्ची को सीएचसी ले जाकर चिकित्सकों ने परीक्षण किया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। एसपी का कहना था कि बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। उसे कोई गंभीर चोट नहीं आयी है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.