बच्ची को घर बुलाकर बलि देने की कोशिश, एक हिरासत में, तांत्रिकों की तलाश 

Praveen Upadhayay's picture

ब्यूरो बरेली 

बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले में कन्या खिलाने के बहाने बच्ची को घर बुलाकर उसकी बलि देने कोशिश की गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो तांत्रिकों की तलाश की जा रही है।

शाहजहांपुर जिले के पुवायां क्षेत्र के गांव रतनपुर कुंडा निवासी वीरेंद्र ने बताया कि वह मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए टनकपुर गए हुए थे। उनकी पत्नी, बेटा और बेटी घर पर थी। बुधवार को पत्नी खेत पर गई थी। तभी गांव का सुखदेव उर्फ छुन्ने उनके घर आया और उनकी सात वर्षीय बेटी को कन्या खिलाने के बहाने अपने घर ले गया। वहां उसने दरवाजा बंद कर लिया और घर में पहले मौजूद तांत्रिकों के साथ बच्ची को लेकर बैठ गया। आरोप है कि बच्ची की बलि देने के लिए वह तंत्र विद्या करने लगा। इस बीच उसकी पत्नी वापस घर आ गई। उसने बेटी को नहीं पाया तो इधर-उधर उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच उसके बेटे ने बताया कि सुखदेव उसे कन्या खिलाने के लिए अपने घर ले गया है। जब वह बेटी को बुलाने सुखदेव के घर गईं तो आरोपित का दरवाजा बंद था। उसकी पत्‍‌नी ने घर के बाहर से आवाज लगाई तो उसकी बेटी अंदर से चिल्लाने लगी। इसपर आरोपित ने बच्ची छोड़ दी। घर आकर बेटी ने उसकी पत्‍‌नी को सारी बात बताई। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। पुलिस ने शिकायत सही पाए जाने पर आरोपित सुखदेव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि गांव वालों ने भी सुखदेव के खिलाफ बयान दिए हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.