![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News ब्यूरो चीफ बदायूं
बदायूं : मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्रीमुकुंद महिला सेवा समिति ने मुहल्ला विजय नगर से जागरूकता रैली निकाली। घर-घर जाकर मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया। ढोल बजाते हुए निकली महिलाओं ने लोकतंत्र के महापर्व पर शतप्रतिशत वोट करने का आह्वान किया। रैली मीराजी चौकी, काली सड़क, साहूकारा, मिर्धा टोला, पंजाबी चौक आदि से होकर निकली। सुधा, दुलारी खुराना, नीलम गांधी, मीता, स्नेहा, द्रोपदी देवी, अनीला, दीप्ति, दीपिका, किरन भारती, ममता, करूणा आदि उपस्थित रहीं। समिति की अध्यक्ष सुषमा कथुरिया व सचिव उषा किरन ने रास्ते पर लोगों को रोककर भी जागरूक किया।