
RGA News
टूंडला: कोटा मीटिग में शामिल होने जा रहे नगर के राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के निदेशक का शनिवार को मथुरा में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। ट्रेन छूटती देख वह चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच उनका पैर फिसल गया और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से नगर में शोक की लहर है।
हरिनगर निवासी पंकज रावत (40) पुत्र स्वर्गीय आरके रावत मुख्य बाजार स्थित दीक्षित कॉम्पलेक्स में राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के निदेशक थे। इसके अलावा वह कौशल विकास मिशन केंद्र का भी संचालन करते थे। कंप्यूटर से संबंधित कोटा में रविवार को उनकी मीटिग थी। वे टूंडला से कोटा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे, कितु कानपुर के निकट पूर्वा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण वह ट्रेन पकड़ृने मथुरा गए थे। तीन माह पहले ही उनकी शादी हुई थी। वह परिवार के इकलौते पुत्र थे। पिता की पहले ही कैंसर से मौत हो गई थी।