
RGA News
सिवान। गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर मठिया समीप शनिवार को बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल युवक की स्थिति गंभीर को देख उसे पटना रेफर कर दिया। मृतक की पहचान गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के बिदवत निवासी अफलातून हुसैन है जबकि घायल गांव निवासी पिटू कुमार मांझी है। बताया जाता है कि अफलातून हुसैन व पिटू बाइक पर सवार होकर गेहूं लेकर आ रहे थे तभी सामने से आ रही बोलेरो के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। आनन फानन दोनों को सदर अस्पताल लाया गया जहांअफलातून की मौत हो गई जबकि पिटू की स्थिति को देख गोरखपुर रेफर कर दिया गया। प्रशासन से मुआवजा की मांग की गई है।