
RGA news प्रतापगढ़ (ब्यूरो चीफ) नवीन मिश्रा। घटना आसपुर देवसरा पट्टी प्रतापगढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले भनईपुर गांव में आज रात करीब 1:00 बजे एक आवारा सांड ने एक आदमी को मौत के घाट उतार दिया । रामसेवक रजक एवं पिंटू रजक अपने घर पर सो रहे थे अचानक एक आवारा सांड ने रात के करीब 1:00 बजे इनके घर पर धावा बोल दिया। सबसे पहले रामसेवक को अपनी सींग में फंसा कर जमीन में पटक दिया । उसके बाद आवारा सांड ने अपनी सींग से कई बार हमला किया इसी बीच इन की आवाज सुनकर पिंटू भी बीच बचाव करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े आवारा सांड ने इन पर हमला कर दिया जिससे पिंटू भी लहूलुहान हो गए। कुछ ही देर बाद रामसेवक जी की मृत्यु हो गई। सुबह होने पर करीब 9:00 बजे 100 नंबर पहुंची इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है । खबर लिखने तक कोई भी संबंधित अधिकारी यहां पर नहीं पहुंच सका है।